ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को करारा झटका लग चुका है। ऑफ स्पिनर जैक लीच स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। शनिवार (4 जून) को समाप्त हुए एकमात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड के खिलाफ वो चोटिल हो गए थे और जब मैच खत्म होने के बाद लीच का स्कैन हुआ तो उसमें पता चला कि उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर है और वो एशेज सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
जैक लीच का एशेज से बाहर होना इंंग्लैंड के लिए एक बहुत बड़ा झटका है क्योंकि वो टीम के प्रमुख स्पिनर थे और वो इस समय शानदार फॉर्म में भी चल रहे थे लेकिन अब उनके बाहर होने के बाद इंग्लैंड के लिए उनकी रिप्लेसमेंट को ढूंढना आसान नहीं होगा। चोटिल होने से पहले लीच ने आयरलैंड के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की थी और चार विकेट चटकाए थे।
लीच ने 2018 में टेस्ट डेब्यू के बाद से अब तक इंग्लैंड के लिए 35 टेस्ट खेले हैं और पिछली दो एशेज सीरीज में इंग्लैंड के लिए अहम किरदार निभाया है। लीच उस मशहूर टेस्ट मैच का भी हिस्सा थे जो 2019 में लीड्स के मैदान पर खेला गया था जहां लीच मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स के साथ अंत तक नाबाद रहे थे और इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिला दी थी।
Jack Leach to miss entire Ashes series due to a stress fracture! pic.twitter.com/cErxikO81W
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 4, 2023