England Cricket Team ()
19 अगस्त (लंदन/नई दिल्ली) । इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंडिया के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की वन डे सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया गया है। टीम में 15 खिलाड़ियों को चुना गया है।
इस 15 सदस्य टीम में रवि बोपारा को शामिल नहीं किया गया है। स्टुअर्ट ब्रॉड भी इस सीरीज में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह इस हफ्ते के अंत तक अपने घुटने की सर्जरी कराने जा रहे हैं।
टीम के सिलेक्शन पर बात करते हुए इंग्लैंड के नेशनल सिलेक्टर जेम्स व्हिटेकर ने कहा कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अब 6 महीने 6 महीने से भी कम समय रह गया है,इसलिए हमारा ध्यान आने वाले महीनों में इस प्रतियोगिता के लिए सबसे मजबूत टीम तैयार करने पर होगा। हालांकि यह अपने आप में एक बहुत महत्वपूर्ण सीरीज है लेकिन हमनें जिन 15 खिलाड़ियों को चुना है वह इंडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे।