ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 औऱ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। सिलेक्टर्स ने जोनी बेयरस्टो, मोइन अली औऱ क्रिस जॉर्डन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। तीनों खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम का हिस्सा थे, जहां इंग्लैंड को सेमीफाइनल में भारत के हाथों हार मिली थी। टी-20 टीम में 5 अनकैप्ड खिलाड़िय़ों को मौका मिला है, जिसमें जॉर्डन कॉक्स, जैकब बेथेल, डैन मूसली, जोश हुल और जॉन टर्नर को मौका मिला है। इन सभी खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।
इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीमों के कप्तान जोस बटलर औऱ जोफ्रा आर्चर की भी वापसी हुई है। बटलर द हंड्रेड के दौरान चोटिल हुए थे।
कॉक्स ने टी-20 ब्लास्ट और द हंड्रेड दोनों ही टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं जोश हुल और जॉन टर्नर ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभाव डाला। जैकब बेथेल और डैन मूसली इंग्लैंड के लिए बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं।
England announces squads for the white-ball series against Australia!#ENGvAUS #Australia #England #JosButtler pic.twitter.com/8AraCx95ot
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 26, 2024