एशेज के पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली जगह ! Images (Twitter)
10 सितंबर। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 185 रनों से हार मिली। इस हार के साथ ही इंग्लैंड पर सीरीज हारने का खतरा मंडराने लगा है। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2- 1 से आगे निकल गई है।
एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच गुरूवार से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम पांचवां टेस्ट मैच जीतने की हर संभव कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी 13 सदस्यी टीम की घोषणा कर दी है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट के लिए अपनी टीम में वैसे कोई बदलाव नहीं किए हैं लेकिन इन 13 खिलाड़ियों में से किसे प्लेइंग XI में मौका मिलेगा ये देखने वाली बात होगी।