England v New Zealand 2nd T20I, Dream 11 Team: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला शुक्रवार (1 अगस्त) को ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल की है, ऐसे में अब कीवी टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी।
इस मुकाबले में आप न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पर दांव खेल सकते हैं। कॉनवे 166 टी20 मुकाबलों का अनुभव रखते हैं जिसके दौरान उन्होंने 5539 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के लिए अब तक उन्होंने 39 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें वह 44.17 की औसत से बल्लेबाजी करके 1237 रन बना चुके हैं। कॉनवे बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं, ऐसे में वह आपको आज काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। उपकप्तान के तौर पर आप डेविड मलान या लियाम लिविंगस्टोन को चुन सकते हो।
ENG vs NZ 2nd T20I Match Details: