England v New Zealand 1st ODI, Dream 11 Team: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद अब चार मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (8 सितंबर) को सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में होगा। तीन मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया है ऐसे में अब कीवी टीम इंग्लिश टीम को वनडे सीरीज में शिकस्त देकर हिसाब बराबर करना चाहेगी। बता दें कि 50 ओवर क्रिकेट में इन दोनों ही टीमों के बीच मुकाबले काफी रोमांचक होते हैं ऐसे में फैंस को एक बार फिर दिल की धकड़ने रोकने वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इस मुकाबले में आप इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर दांव खेल सकते हैं। स्टोक्स अब तक इंग्लैंड के लिए 105 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं जिसके दौरान उनके बैट से लगभग 38 की औसत से 2924 रन निकले हैं। इसके अलावा स्टोक्स गेंदबाजी करके भी आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 74 विकेट दर्ज हैं, ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप जो रूट या सैम करन को चुन सकते हैं।
ENG vs NZ 1st ODI Match Details: