एक मात्र टी- ट्वेंटी में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 5 रन से हराया
31 अगस्त, कार्डिफ (CRICKETNMORE): इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी- ट्वंटी मैच कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेला जाएगा। लाइव स्कोर : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टॉस – ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया वैन्यू – सोफिया
31 अगस्त, कार्डिफ (CRICKETNMORE): इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी- ट्वंटी मैच कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेला जाएगा।
लाइव स्कोर : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
Trending
टॉस – ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया
वैन्यू – सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ
इंग्लैंड - आयन मॉर्गन(74) औऱ मोईन अली(72*) के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 ओवर में182 रन बनानें में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से पैट्रिक कमिन्स ने अपने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 अंग्रेज बल्लेबाजों को आउट किया तो वहीं नाथन कोल्टर-नाइल और मिशेल स्टार्क को 1- 1 विकेट से संतुष्ट होना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया– 183 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने एक बार अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए। लेकिन स्टीव स्मिथ के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य तक पहुंचने में महरूम रह गई और 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन ही बना पाई जिससे इंग्लैंड ने एक मात्र टी- ट्वेंटी में ऑस्ट्रेलिया को 5 रन के मामूली अंतर से हरा दिया। स्मिथ के बाद ग्लेन मैक्सवेल(44) ने ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए। इंग्लैंड के तरफ से डेविड विल्ली ने 2 विकेट तो स्टीवन फिन , रईस टोपली , बेन स्टोक्स और मोईन अली को 1- 1 विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच - मोईन अली (इंग्लैंड)
मैच रिजल्ट - इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 5 रन से हराया
प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जेसन रॉय , एलेक्स हेल्स , मोईन अली , आयन मॉर्गन (कप्तान) , जोसेफ बटलर (विकेटकीपर) , सैम बिल्लिंग्स , बेन स्टोक्स , आदिल रशीद , डेविड विल्ली , स्टीवन फिन , रईस टोपली
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर , शेन वॉटसन , स्टीव स्मिथ (कप्तान) , ग्लेन मैक्सवेल , मिशेल मार्श , मार्कस स्टोइनिस , मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) , नाथन कोल्टर-नाइल , मिशेल स्टार्क , कैमरून बोयस , पैट्रिक कमिन्स
Photo- Twitter