England vs Australia 2nd ODI, Dream 11 Team
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (16 जुलाई) को द रोज बाउट क्रिकेट स्टेडियम, साउथेम्टन में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है, ऐसे में जहां एक तरफ मेजबान टीम की निगाहें दूसरा मैच जीतकर सीरीज सील करने पर टिकी होंगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम किसी भी हाल में जीत हासिल करके सीरीज में बने रहने की कोशिश करेगी।
इस मुकाबले में आप ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एशले गार्डनर पर दांव खेल सकते हैं। गार्डनर आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से खूब सारे पॉइंट्स जीता सकती हैं। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 53 वनडे मुकाबलों में 707 रन और 61 विकेट झटके हैं। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने बीते समय में शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में गार्डनर ने 21 रन और 3 विकेट झटके थे। उपकप्तान के तौर पर आप नेट साइवर ब्रंट या बेथ मूनी को चुन सकते हो।