लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, देखिए प्लेइंग XI Images (twitter)
लीड्स, 22 अगस्त | इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने गुरुवार को यहां हेडिग्ले मैदान पर खेले जा रहे प्रतिष्ठित ऐशज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। बारिश के कारण इस मैच में टॉस में थोड़ी देरी हुई है।
मेजबान टीम ने इस मैच के लिए एक भी बदलाव नहीं किया है जबकि आस्ट्रेलिया ने कैमरून बेनक्राफ्ट, पीटर सीडल और स्टीव स्मिथ के स्थान पर मार्कस हैरिस, जेम्स पैटिंसन और मार्नस लाबुशाने को मौका दिया है।
स्मिथ को पिछले मैच में जाफ्रा आर्चर के बाउंसर पर चोट लगी थी जिसके कारण वह इस मैच से बाहर हैं।