भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने धमाकेदार शतक लगाया। 104 रन बनाकर आउट होने से पहले जडेजा ने लगभग हर एक इंग्लिश गेंदबाज की जमकर धुनाई की थी। जडेजी की इस आतिशी पारी पर दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लगाम लगाई। जेम्स एंडरसन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में जडेजा अपना विकेट गंवा बैठते हैं लेकिन, जिस तरह से जेम्स एंडरसन जडेजी की गिल्लियां बिखेरते हैं वो देखने लायक था।
83वें ओवर की दूसरी गेंद पर जडेजा पूरी तरह से गच्चा खा जाते हैं। जेम्स एंडरसन हवा में लहराती हुई स्विंग गेंद फेंकते हैं और जडेजा लाइन के बाहर जाकर खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठते हैं। जडेजा के बल्ले का बाहरी किनारा लगता है और गेंद मिडल स्टंप से टकरा जाती है।
यह भी पढ़ें: ब्रॉड ने ठुकवाए 35 रन, बुमराह में आई युवराज सिंह की आत्मा, देखें वीडियो