ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए मंयक अग्रवाल
England vs India Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से शुरू हो रही है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। मंयक अग्रवाल चोटिल होकर पहले टेस्ट मैच
England vs India Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से शुरू हो रही है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। पहला मैच शुरू होने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं और सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल चोटिल होकर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बाउंसर लगने के बाद मयंक अग्रवाल को मैदान से बाहर ले जाया गया था। गेंद लगने के बाद मंयक अग्रवाल काफी ज्यादा असहज हो गए थे और अपना सिर पकड़कर मैदान पर ही बैठ गए थे। अब मंयक अग्रवाल के पहले टेस्ट मैच से बाहर होने की खबर पर मुहर लग चुकी है।
Trending
Mayank Agarwal ruled out of the first Test against England.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2021
मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट मैच से तो बाहर हो चुके हैं लेकिन टेस्ट मैच के बाकी बचे मैचों में भी वो शिरकत कर पाएं इस बात की संभावना काफी कम है। हालांकि, मयंक अग्रवाल की चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर अभी तक किसी तरह की कोई बात सामने निकलकर नहीं आई है।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के रूप में टीम इंडिया को पहले ही तगड़ा झटका लग चुका है। शुभमन गिल चोट के चलते इंग्लैंड सीरीज से बाहर होकर स्वदेश वापस लौट चुके हैं। ऐसे में अगर मंयक भी घायल होते हैं तो फिर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बज सकती है।