14 जुलाई,लंदन (CRICKETNMORE)। लॉर्ड्स में खेले जाने वाले इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करे का फैसला किया। इस मैच में सबकी निगाहें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर टिकी हुई थी। जिन्हें 6 साल पहले इसी मैदान पर स्पॉट फीक्सिंग करने के लिए 5 साल से ज्यादा का बैन झेलना पड़ा था। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी की आज उन्हें आमिर को लॉर्ड्स में गेंदबाजी करते देखने का मौका मिलेगा। लेकिन पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसलिए दर्शकों को अभी आमिर के लॉर्ड्स के मैदान पर गेंदबाजी करते हुए देखने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।
पाकिस्तान टीम जब से इंग्लैंड पहुंची है आमिर को लेकर काफी विवाद छिड़ा रहा और इसीलिए इस मैच में उन पर सबकी नजरें होंगी।
पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक का यह पहला इंग्लैंड दौरा है, जहां उनके पास न आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में न सिर्फ अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को दूसरे स्थान से अपदस्थ करने का मौका होगा, बल्कि शीर्ष स्थान हासिल करने का भी अवसर है।