जैक क्रॉले ने यहां द एजेस बाउल पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान इंग्लैंड की तरफ से मोर्चा संभाले रखा है। दूसरे छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बाद भी जैक एक छोर पर खड़े रहे और उनके 97 रनों के दम पर इंग्लैंड ने पहले दिन शुक्रवार के दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 184 रन बना लिए हैं। चायकाल की घोषणा तक जैक के साथ जोस बटलर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
जैक ने कप्तान जोए रूट के साथ 41 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया, जबकि बटलर के साथ उन्होंने अभी तक पांचवें विकेट के लिए 57 रन जोड़ लिए हैं। अभी तक की अपनी पारी में जैक ने 165 गेंदों का सामना किया है और 11 चौके मारे हैं।
भोजनकाल तक इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए थे। दूसरे सत्र में कप्तान रूट ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। नसीम शाह की एक बेहतरीन आउटस्विंगर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पीछे गई और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने उनका शानदार कैच पकड़ा। कप्तान ने 51 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 29 रन बनाए।