Advertisement

South Africa vs England: साउथ अफ्रीका का क्रिकेटर हुआ कोरोना पॉजीटिव, इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे हुआ स्थगित

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाला पहला वनडे मुकाबला कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के चलते स्थगित कर दिया गया है। मैदान पर पहुंची इंग्लैंड की टीम को होटल वापस भेज दिया गया है। मैच के रद्द होने के

Advertisement
england vs south africa 1st odi called off after one player get covid-19 positive
england vs south africa 1st odi called off after one player get covid-19 positive (Image - Google Search)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 04, 2020 • 04:31 PM

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले वनडे मैच को मेजबान टीम के एक खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के कारण रविवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। टीम का गुरुवार को आखिरी राउंड का टेस्ट किया गया जिसमें खिलाड़ी के कोविड से संक्रमित होने का पता चला।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 04, 2020 • 04:31 PM

मैच को स्थगित करने का फैसला इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और मेजबान बोर्ड क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) की आम सहमति से लिया गया।

Trending

सीएसए ने एक बयान में कहा, "सीएसए और ईसीबी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच को छह दिसंबर -2020 तक स्थगित करने की घोषणा करते हैं।"

बयान में कहा गया है, "यह फैसला साउथ अफ्रीका टीम के एक खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद लिया है। गुरुवार को टीम के आखिरी राउंड के टेस्ट के दौरान खिलाड़ी के कोविड से संक्रमित होने का पता चला। सुरक्षा के नजरिए से, और दोनों टीमों, मैच अधिकारियों की बेहतरी के लिए सीएसए के सीईओ कुगांड्री गावेनडेर के साथ-साथ ईसीबी के सीईओ टॉम हैरीसन ने मैच को रविवार तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।"

अब पहला मैच छह दिसंबर को जबकि दूसरा मैच सात तथा तीसरा मैच नौ दिसंबर को खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement