Advertisement

हेडिंग्ले टेस्ट: पहले दिन स्टंप तक इंग्लैंड के 5 विकेट पर 171 रन

हेडिंग्ले टेस्ट : पहले दिन स्टम्पस तक इंग्लैंड के 5 विकेट पर 171 रन (लीड-1)  (22:11)  हेडिंग्ले, 19 मई | एलेक्स हेल्स (नाबाद 71) और जॉनी बेयर्सटो (नाबाद 54) की उम्दा अर्धशतकीय पारियों की मदद से इंग्लैंड ने गुरुवार को

Advertisement
हेडिंग्ले टेस्ट: पहले दिन स्टम्पस तक इंग्लैंड के 5 विकेट पर 171 रन
हेडिंग्ले टेस्ट: पहले दिन स्टम्पस तक इंग्लैंड के 5 विकेट पर 171 रन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 19, 2016 • 10:52 PM

हेडिंग्ले टेस्ट : पहले दिन स्टम्पस तक इंग्लैंड के 5 विकेट पर 171 रन (लीड-1)

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 19, 2016 • 10:52 PM

 (22:11) 

Trending

हेडिंग्ले, 19 मई | एलेक्स हेल्स (नाबाद 71) और जॉनी बेयर्सटो (नाबाद 54) की उम्दा अर्धशतकीय पारियों की मदद से इंग्लैंड ने गुरुवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्टम्पस तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 171 रन बना लिए। बारिश के कारण 53 ओवरों का खेल ही सम्भव हो सका। बारिश की आंख मिचौली के बीच लम्बे इंतजार के बाद दिन का खेल खत्म करने की घोषणा की गई।

हेल्स ने 154 गेंदों का सामना कर 12 चौके लगाए हैं जबकि बेयर्सटो ने 67 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया है।

दोनों ने 83 रनों पर पांचवां विकेट गिरने के बाद से अब तक 21 ओवरों में 88 रन जोड़े हैं। इंग्लैंड ने कप्तान एलिस्टर कुक (16), निक काम्पटन (0), जोए रूट (0), जेम्स विंस (9) और बेन स्टोक्स (12) के विकेट गंवाए हैं। श्रीलंका की ओर से दासुन शनाका ने 30 रन देकर तीन सफलता हासिल की है। शमिंदा इरांगा और नुवान प्रदीप को भी एक-एक विकेट मिला है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement