ट्रेंटब्रिज, 22 जून। मंगलवार को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया वन डे सीरीज का पहला मुकाबला टाई पर खत्म हुआ। इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाज लियम प्लंकेट ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर इस रोमांचक मुकाबले को टाई करवाया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम श्रीलंका की शुरूआत ज्यादा अच्छी नही रही और टीम के टॉप 3 बल्लेबाज 56 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद दिनेश चांदीमल ने कुछ देर के लिए पारी को संभाला लेकिन वह 37 रन बनाकर मोइन अली का शिकार बन गए। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टीम को मुसीबत से उभारने के लिए सूझ-बूझ भरी पारी खेली। मैथ्यूज ने 109 गेंदों में 5 चौके की मदद से 73 रन बनाए। उनके अलावा सीकुगे प्रसन्ना के 28 गेंदों में 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 7 चौके औऱ 4 छक्के शामिल थे। इन दोनों शानदार पारियों के चलते श्रीलंका ने नौ विकेट पर 286 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया।
इंग्लैंड के लिए लियम प्लंकेट , क्रिस वोक्स और डेविड विले ने दो-दो विकेट और मोइल अली ने एक विकेट लिया।