World Cup 2023: मैच 25, इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और कहाँ (Image Source: Google)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कल खेला जाएगा। इंग्लैंड 10 टीमों की पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है और श्रीलंका आठवें स्थान पर है। इन दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है और तीन हारे हैं। यह दोनों टीमों के लिए बहुत जरुरी मैच है। ऐसे में रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है।
हेड टू हेड: ENG vs SL
दोनों टीमों का वनडे में अभी तक 78 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान दोनों में कड़ी टक्कर देखने को मिली है। इंग्लैंड 38 और श्रीलंका 36 मैच जीतने में सफल रहा है। 3 मैच का रिजल्ट नहीं निकला है जबकि एक मैच टाई हो गया है।