Advertisement

14 जुलाई को लॉर्ड्स में भिंड़ेगी इंग्लैंड-न्यूजीलैंड,वर्ल्ड क्रिकेट को मिलने वाला है नया 'चैम्पियन'

नई दिल्ली, 12 जुलाई (CRICKETNMORE)| मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में जगह बना ली है। यह फाइनल 14 जुलाई यानी रविवार को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा और इसी...

Advertisement
ICC Cricket World Cup 2019
ICC Cricket World Cup 2019 (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 12, 2019 • 11:16 AM

नई दिल्ली, 12 जुलाई (CRICKETNMORE)| मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में जगह बना ली है। यह फाइनल 14 जुलाई यानी रविवार को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा और इसी दिन क्रिकेट की दुनिया को एक नया वर्ल्ड चैम्पियन मिलेगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें अभी तक एक बार भी वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी हैं। इंग्लैंड ने इससे पहले तीन बार फाइनल में कदम रखा था लेकिन जीत नहीं मिली थी। वहीं न्यूजीलैंड 2015 में ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में मात खा गई थी, लेकिन अब दोनों टीमों के पास पहली बार वर्ल्ड विजेता बनने का मौका है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 12, 2019 • 11:16 AM

वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में 23 साल बाद ऐसा होगा जब वर्ल्ड कप कोई ऐसी टीम नहीं जीतेगी जो पहले जीत चुकी है। 1996 में श्रीलंका ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। तब से लेकर 2015 तक कोई नया वर्ल्ड विजेता नहीं बना और वही टीमें वर्ल्ड कप जीतती आईं जो पहले जीत चुकी थीं, लेकिन इस बार वो इतिहास भी बदलेगा और 23 साल बाद ऐसा होगा कि वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उस टीम के पास नहीं जाएगी जो पहले से जीत चुकी है। 

Trending

1975 में वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप जीता था। वेस्टइंडीज ने 1979 में भी इंग्लैंड को मात दे वर्ल्ड कप अपने पास रखा था जिसे 1983 में भारत ने छीन लिया था। 1987 में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीतने से रोक दिया था तो 1992 में पाकिस्तान ने उसे एक बार फिर वर्ल्ड विजेता बनने से रोक दिया था। 

1996 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के दूसरी बार वर्ल्ड विजेता बनने का सपना तोड़ दिया था, लेकिन 1999 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात दे दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता था जिसे 2003 में भारत और 2007 में श्रीलंका को मात दे अपने पास ही रखा था। 

2011 में भी दो ऐसी टीमें फाइनल में भिड़ीं थी जो पहले एक-एक बार वर्ल्ड कप जीत चुकी थीं। यहां महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारत ने श्रीलंका को मात देकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई थी। 

2015 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को मात दे एक बार फिर वर्ल्ड विजेता का तमगा वापस ले लिया था।
 

Advertisement

Advertisement