IND vs ENG T20I: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार, 22 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, इस दिग्गज क्रिकेटर ने ये बताया है कि कौन-सी टीम ये टी20 सीरीज जीतने वाली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है जिसके शुरू होने से कुछ घंटे पहले माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करके सीरीज के रिजल्ट पर अपनी भविष्यवाणी दे दी है। माइकल वॉन ने Rajiv नाम के एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए इस पर अपनी राय रखी। उन्होंने लिखा, 'इंग्लैंड ये सीरीज 3-2 से जीतेगा।'
गौरतलब है कि जहां एक तरफ माइकल वॉन ने ये दावा किया है कि इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया को 3-2 से हराएगी, वहीं दूसरी तरफ ये भी जान लीजिए कि साल 2016/17 से ही इंग्लिश टीम ना ही अपने घर पर और ना ही भारतीय टीम के घर पर उन्हें कोई भी टी20 सीरीज हरा पाई है। इस दौरान चार टी20 सीरीज खेली गई हैं जो कि सभी भारत ने ही जीती है।
England will win 3-2 https://t.co/rldOScutYz
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 22, 2025