अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वनडे फॉर्मैट की टीम रैंकिंग जारी कर दी है और अपडेटेड रैंकिंग के हिसाब से इंग्लैंड के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। इस रैंकिंग के हिसाब से इंग्लिश टीम इस समय 8वें स्थान पर है जिसके चलते उनकी 2027 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफिकेशन खतरे में है। 2019 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लिश टीम इस समय श्रीलंका, पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान से नीचे खिसककर 84 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर आ गई है।
इंग्लैंड ने 4 मई, 2024 से 5 मई, 2025 के बीच 14 में से सिर्फ़ तीन वनडे जीते, जिसमें जीत/हार का अनुपात 0.272 रहा, जो सिर्फ नेपाल (0.200) और बांग्लादेश (0.142) से ही बेहतर है। इसलिए, उनके वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन की संभावनाओं को भारी झटका लगा है। 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में 14 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका पहले ही सह-मेजबान होने के कारण टूर्नामेंट के लिए क्वालिफिकेशन हासिल कर चुके हैं।
नामीबिया इस आयोजन का सह-मेजबान होने के बावजूद स्वतः क्वालिफिकेशन हासिल नहीं कर पाएगा, क्योंकि ये केवल आईसीसी के पूर्ण सदस्यों तक ही सीमित है। इनके अलावा, आईसीसी वनडे रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमें टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की करेंगी, जिसका फैसला 31 मार्च, 2027 की कट-ऑफ तिथि पर होगा। इसलिए, रैंकिंग में इस समय आठवें स्थान पर मौजूद इंग्लैंड, वेस्टइंडीज (83 रेटिंग) से सिर्फ़ एक अंक ऊपर है, जो नौवें स्थान पर है।