बुरी खबर: कोरोना के कारण इतने महीने के लिए टल सकती है इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज
लंदन, 21 अप्रैल| इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज को कोरोनावायरस के कारण सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पाया
लंदन, 21 अप्रैल| इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज को कोरोनावायरस के कारण सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पाया है कि ऐसी परिस्थितियों में जुलाई में होने वाली उसकी सीरीज संभव नहीं है और उसने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से कहा है कि वह इस सीरीज को दो महीने आगे तक के लिए टाल दें।
इंग्लैंड को तीन से 16 जुलाई तक ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-20 और इतने ही मैचों की सीरीज खेलनी थी। अगर इस सीरीज की तारीखों में बदलाव होता है तो इंग्लैंड को पाकिस्तान के साथ सीरीज समाप्त करके सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरना पड़ सकता है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच की सीरीज दो सितंबर को खत्म होनी है।
Trending
रिपोर्ट में कहा गया है कि ईसीबी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने नई तारीखें पेश की है ताकि वह दर्शकों की मौजूदगी में सीरीज का आयोजन कर सके।
सीए ने भी नई तारीखों पर कथित तौर पर काम करना शुरू कर दिया, क्योंकि दोनों बोर्ड खाली स्टेडियमों के बजाय दर्शकों की मौजूदगी में इस सीरीज का आयोजन करवाना चाहती है।