Advertisement

डर्बीशायर ने 2015 के सीजन के लिए चेतेश्वर पुजारा से किया करार

इंग्लैंड की काउंटी टीम डर्बीशायर ने भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के बेहतरीन

Advertisement
Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 07:54 PM

मुंबई, 14 अक्टूबर (हि.स.) । इंग्लैंड की काउंटी टीम डर्बीशायर ने भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित होकर उनसे 2015 के सीजन के लिए करार किया है। पुजारा अगले साल भी डर्बीशायर को अपनी सेवाएं देंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 07:54 PM

डर्बीशायर के परफॉर्मेंस डायरेक्टर ग्रीम वेल्च ने कहा, "हमने पुजारा से इस विषय में बात की है और वे अगले सीजन में हमारे साथ खेलने को तैयार हैं। वे टीम के साथ अच्छे से घुल-मिल गए हैं। वे खुद को इंग्लैंड के मैदानों पर परखना चाहते हैं।"

Trending

उल्लेखनीय है कि इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पराजय झेलने के बाद पुजारा ने डर्बीशायर के साथ अनुबंध किया था। उन्होंने ने इस सीजन में खेले कुल तीन मैचों में 54.75 के औसत से 219 रन बनाए, जिसमें नाबाद 100 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा जो उन्होंने लीसेस्टरशायर के विरुद्ध बनाया। उनकी इस सेंचुरी के दम पर डर्बीशायर ने 408 रन की जीत दर्ज की। काउंटी सीजन 2014 की यह सबसे बड़ी जीत रही। इसके अलावा उन्होंने सर्रे काउंटी के खिलाफ भी नाबाद 90 रन की पारी खेली।

वहीं दूसरी तरफ, काउंटी सीजन 2015 का शेड्यूल टी-20 टूर्नामेंट आईपीएल से टकरा सकता है। ऐसे में पुजारा के पास यह दुविधा होगी कि वे किस टूर्नामेंट में खेलें। इस पर वेल्च ने कहा, "अभी बात पक्की नहीं हुई है। हमें शेड्यूल देखना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement