Advertisement

'मेरे लिए दरवाजा बंद नहीं हुआ है', 34 साल के खिलाड़ी को है टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच के रूप में ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान के रूप में बेन स्टोक्स को नियुक्त किया है। आदिल रशीद (Adil Rashid) को उम्मीद है कि अब भी वो टेस्ट टीम का हिस्सा बन सकता है।

Advertisement
Cricket Image for English Leg Spinner Adil Rashid On Returning To Test Side
Cricket Image for English Leg Spinner Adil Rashid On Returning To Test Side (Adil Rashid)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 07, 2022 • 07:29 PM

इंग्लिश लेग स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) तीन साल से अधिक समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। आदिल रशीद ने अभी भी हार नहीं मानी और कहा है कि उनके टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए दरवाजा अभी बंद नहीं हुआ है। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच के रूप में ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान के रूप में बेन स्टोक्स की नियुक्ति ने भी उनके टीम में वापसी की उम्मीदों को जगा दिया है। रशीद ने आखिरी बार 2019 में वेस्टइंडीज में इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट मैच खेला था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 07, 2022 • 07:29 PM

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आदिल रशीद ने कहा, 'जब कुछ नया जुड़ता है तो यह हमेशा रोमांचक होता है। ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स दोनों ही पॉजिटिव और एग्रेसिव क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। मोईन अली मेरे भाई की तरह है। निश्चित रूप से हमारे बीच बातचीत हुई है। यह मुझे प्रेरित करता है।'

Trending

आदिल रशीद ने आगे कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो सकती है। लेकिन, हमें उस मुकाम तक पहुंचने के लिए और भी बहुत कुछ करना है। चीजें बदल गई हैं। आगे रोमांचक समय है। मेरे लिए दरवाजा बंद नहीं हुआ है।' बता दें कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मोइन अली ने भी कहा है कि अगर नई कोचिंग टीम उन्हें टीम में चाहती है तो वो रिटायरमेंट से वापस आने के बारे में सोच सकते हैं।'

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें रोहित शर्मा की जगह बना देना चाहिए टेस्ट टीम का कप्तान

आदिल रशीद ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2019 में बारबाडोस में खेला था। 34 साल के लेग स्पिनर ने 2015 में यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.83 की औसत से 60 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 540 रन भी निकले हैं जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 5 कप्तानी मास्टरस्ट्रोक जिसने IPL के इतिहास में गौतम गंभीर को कर दिया अमर

Advertisement

Advertisement