इंग्लिश लेग स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) तीन साल से अधिक समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। आदिल रशीद ने अभी भी हार नहीं मानी और कहा है कि उनके टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए दरवाजा अभी बंद नहीं हुआ है। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच के रूप में ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान के रूप में बेन स्टोक्स की नियुक्ति ने भी उनके टीम में वापसी की उम्मीदों को जगा दिया है। रशीद ने आखिरी बार 2019 में वेस्टइंडीज में इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट मैच खेला था।
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आदिल रशीद ने कहा, 'जब कुछ नया जुड़ता है तो यह हमेशा रोमांचक होता है। ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स दोनों ही पॉजिटिव और एग्रेसिव क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। मोईन अली मेरे भाई की तरह है। निश्चित रूप से हमारे बीच बातचीत हुई है। यह मुझे प्रेरित करता है।'
आदिल रशीद ने आगे कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो सकती है। लेकिन, हमें उस मुकाम तक पहुंचने के लिए और भी बहुत कुछ करना है। चीजें बदल गई हैं। आगे रोमांचक समय है। मेरे लिए दरवाजा बंद नहीं हुआ है।' बता दें कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मोइन अली ने भी कहा है कि अगर नई कोचिंग टीम उन्हें टीम में चाहती है तो वो रिटायरमेंट से वापस आने के बारे में सोच सकते हैं।'