विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद 35 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हर फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया। रोहित शर्मा का चोटिल होने का लंबा इतिहास रहा है। ऐसे में अगर रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट खेलते हैं तो इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि उम्र के इस पड़ाव पर वो लंबा नहीं टिक पाएंगे। रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर के कप्तान के लिए तो बेहतर विकल्प हैं लेकिन, टेस्ट मैचों में भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनकी जगह इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को टीम इंडिया का कप्तान बना देना चाहिए।
ऋषभ पंत: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं। ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी से खुदको साबित किया है और विदेशी जमीं पर भी शानदार बल्लेबाजी की है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को टीम इंडिया के नए कप्तान के रूप में ग्रुम कर सकती है।


