ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम भारतीय टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए भारत आने वाली है। इस टी-20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होने वाली है जबकि सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 20 दिसंबर को होगा। 2018 के बाद ये पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम भारत का दौरा करेगी।
ये दोनों टीमों आखिरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में भिड़ी थी जहां ऑस्ट्रेलिया टीम विजयी हुई थी और स्वर्ण पदक जीता था, जबकि भारत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने दो बार एक-दूसरे का सामना किया और दोनों बार भारत को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब इस टी-20 सीरीज से पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसे जानकर फैंस काफी खुश हैं।
भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच होने वाली इस टी20 सीरीज में बीसीसीआई ने प्रशंसकों के लिए एंट्री फ्री कर दी है। जी हां, इन पांचों मैच के लिए अब फैंस को टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा और वो टिकट के बिना ही फ्री में स्टेडियम में बैठकर मैच देख पाएंगे। बीसीसीआई के इस ऐलान से महिला क्रिकेट को ना सिर्फ बढ़ावा मिलेगा बल्कि फैंस का भी फ्री में मनोरंजन होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग महिला क्रिकेट को करीब से देख पाएंगे।
Entry for fans in the India Women vs Australia Women T20 series will be free.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 6, 2022