Eoin Morgan (Twitter)
दुबई, 15 मई (CRICKETNMORE)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन पर धीमी ओवर गति के चलते एक वनडे मैच का सस्पेंड लगा दिया है जबकि जॉनी बेयरस्टो को कड़ी फटकार लगाई है।
आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को ब्रिस्टल में खेले गए तीसरे वनडे मैच में धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया है।
इसके बाद आईसीसी ने मोर्गन पर एक मैच का निलंबन लगाने के साथ-साथ उन पर मैच फीस का 40 फीसदी जबकि उनके खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया है।