Adil Rashid (Google Search)
15 मई,नई दिल्ली। इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद ने अपनी वर्ल्ड इलेवन टीम की घोषणी की है। हालांकि यह टीम उन्होंने किस फॉर्मेट की बनाई है, यह साफ नहीं किया। रशीद ने एट द क्रीज टीवी से बातचीत के दौरान चुनी गई अपनी इस टीम में दो भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह दी है।
रशीद ने अपनी इस टीम की कप्तान इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान इयोन मोर्गन को बनाया है। जिनकी कप्तानी में 2019 में पहली बार इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप जीता।
ओपनिंग में के रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को रखा है। मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी विराट कोहली, बाबरर आजम, इयोन मोर्गन को चुना है। इसके अलावा बतौर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को औऱ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जॉस बटलर को जगह दी है।