श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 की जीत के बाद इंग्लैंड की टीम काफी खुश नजर आ रही है। फिलहाल इंग्लिश क्रिकेट टीम (England Cricket Team) टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से बिल्कुल ट्रैक पर नजर आ रही है लेकिन अब कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले एक और बड़ा खुलासा किया है।
इयोन मॉर्गन के लिए अभी भी डेथ गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है लेकिन अब शायद उनकी ये चिंता दूर हो सकती है। इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
मॉर्गन मिल्स की हालिया फॉर्म से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं और वो चाहते हैं कि मिल्स आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा हों। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मॉर्गन ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप में अभी कई खिलाड़ियों की जगह बन सकती है और जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट या फिर द हंड्रेड टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगा, उसके लिए टीम के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।'