WATCH ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के साथ की इस खास तरह की स्लैजिंग, पूरे कंगारू खेमे को भटका दिया
7 दिसंबर। एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी भी कोई खास कमाल कर पाने में असफल रही है। भारतीय गेंदबाजों के सटीक गेंदबाजी के आगे कंगारू बल्लेबाज एक के बाद एक विकेट गंवाते चले गए हैं। देखें...
7 दिसंबर। एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी भी कोई खास कमाल कर पाने में असफल रही है। भारतीय गेंदबाजों के सटीक गेंदबाजी के आगे कंगारू बल्लेबाज एक के बाद एक विकेट गंवाते चले गए हैं।
Trending
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के दौरान जहां भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की तो वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपनी तरह से विकेट के पीछे रहकर स्लैजिंग की जिसने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुश परेशान किया।
आपको बता दें कि जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने विकेट के पीछे रहकर ऋषभ पंत बल्लेबाजों को चिढ़ाने के लिए ऐसा कह रहे थे कि 'हर कोई पुजारा नहीं है, कमॉन '
ऋषभ पंत के कहने का मतलब ये था कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों वो वो संयम नहीं है जो चेतेश्वर पुजारा में हैं। ऐसे में वो जरूर कोई ना कोई गलती करके अपना विकेट फेंकेगे।
गौरतलब है कि अश्विन ने 3 विकेट चटकाए हैं तो वहीं बुमराह को 2 विकेट मिले हैं। इशांत शर्मा भी 2 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
"Everyone is not Pujara here, lads!" - Rishabh Pant chirps
— Ananthasubramanian (@_chinmusic) December 7, 2018
Good self-assessment I must say. #AusvsInd
Love Rishabh Pant behind the stumps.
— Vignesh Ananthasubramanian (@MadridistaSays) December 7, 2018
Always in the batsmen's ears.#AUSvIND
Rishabh Pant shouting "everyone is not Pujara here guys, come on!" repeatedly. Don't think it is getting under the skin of Aus batsman. Think his comment demeans Indian batsmen more. Weird type of 'sledging'. #AUSvIND
— Aditya (@forwardshortleg) December 7, 2018
WICKET: Peter Handscomb glances one to Rishabh Pant#AUSvIND #FoxCricket pic.twitter.com/fbFtPmM7GJ
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 7, 2018
— Mr Gentleman (@183_264) December 7, 2018