भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के दमदार घरेलू प्रदर्शन के बीच पूर्व स्पिन ऑलराउंडर हरभजन सिंह ने एक पुराना किस्सा साझा करते हुए बताया कि उन्होंने बहुत पहले ही इस युवा बल्लेबाज़ में खास बात देख ली थी। हरभजन ने उस शॉट का ज़िक्र किया, जिसने उन्हें हैरान कर दिया था और जिसकी तुलना उन्होंने सीधे इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन से कर डाली।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने जब पिछले हफ्ते टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, तो दो साल बाद अचानक इतने बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में ईशान किशन की वापसी ने सभी का ध्यान खींचा। झारखंड को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने वाले ईशान ने इस घरेलू टूर्नामेंट में 57.44 की औसत से 517 रन ठोके और सबसे ज़्यादा रन बनाने बाले बल्लेबाज रहे।
ये फॉर्म यहीं नहीं रुकी है। बुधवार (24 दिंसबर) को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के अपने मैच में झारखंड के लिए खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में ईशान किशन ने सिर्फ 39 गेंदों में 125 रन ठोककर अपनी जारी शानदार फॉर्म का सबूत एक बार फिर दे दिया। इस पारी के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ईशान को लेकर एक दिलचस्प याद साझा की, जो उनके शुरुआती दिनों से जुड़ी है।