कैसी भी स्थति में अच्छी गेंदबाजी करना अहम : इशांत शर्मा
चोट के कारण काफी समय से क्रिकेट से दूर रहे भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने आगामी बांग्लादेश दौरे पर अच्छा परफॉर्मेंस करने की उम्मीद की है
7 जून, कोलकाता(CRICKETNMORE) चोट के कारण काफी समय से क्रिकेट से दूर रहे भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने आगामी बांग्लादेश दौरे पर अच्छा परफॉर्मेंस करने की उम्मीद की है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश की सपाट पिचों पर गेंदबाजी करना उनके लिए चिंता करने की कोई वजह नहीं है।
बांग्लादेश के खिलाफ ही 2007 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत करने वाले इशांत शर्मा ने कहा कि जब मैं बॉलिंग करने मैदान पर जाता हूं तो कभी ये ध्यान नहीं देता हूं कि पिच पर घास है या बिल्कुल सपाट है।
Trending
इशांत शर्मा ने आगे कहा कि बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए हमारे पास अलग – अलग रणनीतियां है जिससे हम बल्लेबाजों पर लगाम लगाने की भरसक कोशिश करेंगे।
इशांत शर्मा ने वर्ल्ड कप 2015 में नहीं खेल पाने पर निराशा जताई औऱ कहा कि जिन्दगी में हमेशा आगे बढ़ना चाहिए। इशांत शर्मा ने कहा कि आगामी मैचों में अच्छा परफॉर्मेंस करने की हर संभव कोशिश करूंगा।
गौरतलब है कि इशांत शर्मा ने अब तक खेले अपने 61 टेस्ट मैचों में 187 विकेट चटकाए हैं तो वहीं 76 वनडे मैचों में 106 विकेट ले चुके हैं।
एजेंसी के मदद से