Fabian Allen made Lowest T20I score with at least 5 sixes (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने कीरोन पोलार्ड की टीम को 16 रनों से हरा दिया। अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी।
वेस्टइंडीज ये मैच भले ही हार गई लेकिन टीम के खतरनाक ऑलराउंडर फेबियन एलेन ने अपने नाम छक्कों का अनोखा रिकॉर्ड कायम कर लिया है और उन्होंने इस मामले में हमवतन कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ा।
फेबियन ने अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में 12 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली जिसमें कुल 5 छक्के शामिल थे। उनके नाम अब टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 छक्के लगाने के बावजूद सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बन गया है।