Advertisement

फेबियन एलेन ने तोड़ा अपने ही कप्तान कीरोन पोलार्ड के छक्कों का अनोखा रिकॉर्ड, इस लिस्ट में लिया पहला स्थान

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने कीरोन पोलार्ड की टीम को 16 रनों से हरा दिया। अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित

Advertisement
Fabian Allen made Lowest T20I score with at least 5 sixes
Fabian Allen made Lowest T20I score with at least 5 sixes (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jun 28, 2021 • 08:31 AM

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने कीरोन पोलार्ड की टीम को 16 रनों से हरा दिया। अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी।

Shubham Shah
By Shubham Shah
June 28, 2021 • 08:31 AM

वेस्टइंडीज ये मैच भले ही हार गई लेकिन टीम के खतरनाक ऑलराउंडर फेबियन एलेन ने अपने नाम छक्कों का अनोखा रिकॉर्ड कायम कर लिया है और उन्होंने इस मामले में हमवतन कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ा।

Trending

फेबियन ने अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में 12 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली जिसमें कुल 5 छक्के शामिल थे। उनके नाम अब टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 छक्के लगाने के बावजूद सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बन गया है।

फेबियन एलेन के बाद कीरोन पोलार्ड मौजूद है जिन्होंने साल 2021 में ही श्रीलंका के खिलाफ मैच में 5 छक्के लगाते हुए केवल 38 रन ही बना पाए। न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में 39 रन बनाए थे लेकिन उसमें पांच गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका के शानदार ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल का नाम मौजूद है। साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टी-20 मुकाबले में मोर्कल के बल्ले से कुल 5 छक्के निकलें थे लेकिन वो 40 रन ही बना पाए।

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर जियाउर रहमान तथा छठे पर वेस्टइंडीज के शानदार ऑलराउंडर आंद्रे रसल का नाम शामिल है। रहमान ने साल 2012 में आयरलैंड के खिलाफ और रसल ने साल 2020 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 5 छक्के लगाते हुए दोनों ने अपने-अपने पारियों में 40-40 रन बनाए थे।

Advertisement

Advertisement