सुपरजाइंट्स को बड़ा झटका, पीटरसन के बाद डु प्लेसिस आईपीएल 2016 से बाहर ()
28 अप्रैल, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीत की राह पर लौटी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को तगड़ा झटका लगा है। साउथ अफ्रीका की T20 कप्तान और पुणे के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस अंगुली टूटने के कारण आईपीएल 2016 से बाहर हो गए हैं।
मंगलवार को हैदराबाद बाद के खिलाफ हुए मुकाबले में डु प्लेसिस चोटिल हो गए थे। डॉक्टर ने उन्हें 6 हफ्ते के आराम की सलाह दी है।
फाफ डु प्लेसिस ने अपनी आईपीएल से बाहर होने की जानकरी ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा "दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मेरा आईपीएल 2016 का सफर खत्म हो गया, अंगुली टूटने के कारण 6 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहूंगा। शानदार आईपीएल के लिए भारत औऱ राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को धन्यवाद किया।"