Advertisement
Advertisement
Advertisement

सुपरजाइंट्स को बड़ा झटका, पीटरसन के बाद डु प्लेसिस आईपीएल 2016 से बाहर

28 अप्रैल, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीत की राह पर लौटी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को तगड़ा झटका लगा है। साउथ अफ्रीका की T20  कप्तान और पुणे के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस अंगुली टूटने के कारण आईपीएल 2016

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 28, 2016 • 17:49 PM
सुपरजाइंट्स को बड़ा झटका, पीटरसन के बाद डु प्लेसिस आईपीएल 2016 से बाहर
सुपरजाइंट्स को बड़ा झटका, पीटरसन के बाद डु प्लेसिस आईपीएल 2016 से बाहर ()
Advertisement

28 अप्रैल, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीत की राह पर लौटी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को तगड़ा झटका लगा है। साउथ अफ्रीका की T20  कप्तान और पुणे के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस अंगुली टूटने के कारण आईपीएल 2016 से बाहर हो गए हैं। 

मंगलवार को हैदराबाद बाद के खिलाफ हुए मुकाबले में डु प्लेसिस चोटिल हो गए थे। डॉक्टर ने उन्हें 6 हफ्ते के आराम की सलाह दी है। 

Trending


फाफ डु प्लेसिस ने अपनी आईपीएल से बाहर होने की जानकरी ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा  "दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मेरा आईपीएल 2016 का सफर खत्म हो गया, अंगुली टूटने के कारण 6 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहूंगा। शानदार आईपीएल के लिए भारत औऱ राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को धन्यवाद किया।"

आईपीएल 2016 में डु प्लेसिस का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 6 मैचों में 206 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। 

6 मैचों में 2 जीत के साथ इस आईपीएल में पीछे चल रही एमएस धोनी की कप्तानी वाली पुणे के लिए डु प्लेसिस का विकल्प ढूढने में मुश्किल हो सकती है। इसस पहले  पुणे के एक और खिलाड़ी केविन पीटरसन चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। टीम अभी उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज उस्माना ख्वाजा को टीम में शामिल करने का विचार ही कर रही थी कि उनके लिए एक औऱ बुरी खबर आ गई। 

यहा पढ़ें फाफ डु प्लेसिस ने ट्विटर पर क्या कहा