Faf du Plessis suffers injury in scary collision during PSL 2021 game - WATCH (Image Source: Google)
पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के 19वें मैच में मैदान पर एक दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिला। 12 जून को यह मैच पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खेला गया था।
इस मैच में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस अपने ही टीम के मोहम्मद हसनैन से फील्डिंग के दौरान टकरा गए जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।
पेशावर जल्मी की बल्लेबाजी के दौरान 7 वें ओवर में यह घटना हुई। ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद नवाज ने डेविड मिलर के सामने एक गेंद फेंकी जिसको बल्लेबाज ने बाउंड्री पार पहुंचाने की कोशिश की। गेंद को चार रन जाने से बचाने के लिए फाफ ने डाइव लगाया तभी उनका सर सामने से दौड़ कर आ रहे टीम के साथी खिलाड़ी हसनैन के घुटने से टकरा गया और वो वही जमीन पर गिर गए।