24 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ सितंबर में होने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए वर्ल्ड इलेवन टीम का एलान हो गया है। साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस वर्ल्ड इलेवन टीम के कप्तान होंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने गुरुवार (24 अगस्त) को प्रेस कॉफ्रेंस कर टीम का एलान किया।
वर्ल्ड इलेवन टीम सबसे ज्यादा साउथ अफ्रीका के 5 खिलाड़ी हैं। फाफ डु प्लेसिस के साथ-साथ हाशिम अमला, डेविड मिलर, मॉर्ने मॉर्केल औऱ इमरान ताहिर। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों टिम पेन, जॉर्ज बेली और बेन कटिंग को शामिल किया गया है।PHOTOS: वायरल हुई नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू की बिंदास तस्वीरें, देखकर हाल बेहाल हो जाएगा
इसके अलावा वेस्टइंडीज से सैमुएल बद्री औऱ डैरेन सैमी, पॉल कॉलिंगवुड (इंग्लैंड), ग्रांट इलियट(न्यूजीलैंड), तमीम इकबाल (बांग्लादेश), थिसारा परेरा (श्रीलंका) को भी शामिल किया गया है।