Advertisement
Advertisement
Advertisement

डिविलियर्स के दम पर वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं : प्लेसिस

साउथ अफ्रीका की टी-20 टीम के कप्तान फाफ दु प्लेसिस ने शुक्रवार को कहा कि विस्फोटक बल्लेबाज

Advertisement
फाफ दु प्लेसिस इमे
फाफ दु प्लेसिस इमे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 14, 2015 • 01:33 PM

केपटाउन, 14 अगस्त -| साउथ अफ्रीका की टी-20 टीम के कप्तान फाफ दु प्लेसिस ने शुक्रवार को कहा कि विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स के दम पर उनकी टीम अगले साल भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में खिताब जीतना चाहेगी। डिविलियर्स अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम में वापसी करेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 14, 2015 • 01:33 PM

प्लेसिस ने स्पष्ट किया है कि डिविलियर्स पिछले टी-20 मुकाबलों की तरह ही इस बार भी हाशिम अमला के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। नियमित विकेट कीपर क्विंटन डे कॉक को खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर किए जाने के कारण डिविलियर्स विकेटकीपिंग भी करेंगे।

Trending

प्लेसिस ने कहा, "यह जरूरी है कि हम इस बात पर कायम रहें कि हम अपने संयोजन से क्या चाहते हैं? अगले साल वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए हमने डिविलियर्स से पारी की शुरुआत कराने का फैसला किया है। आप तेजी से रन हासिल करने और आगे बढ़ने के लिए अपने सबसे धुंआधार और बेहतरीन बल्लेबाज को आगे रखेंगे और इसी चीज पर हम भी डटे रहना चाहते हैं।"

साउथ अफ्रीका डरबन और सेंचुरियन में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगा जिसमें डिविलियर्स बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। आमतौर पर वह तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी किया करते थे।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement