Advertisement

हम दबाव नहीं झेल पाए : मुर्तजा

कोलकाता, 16 मार्च | टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ग्रुप मैच में बुधवार को पाकिस्तान से हारने के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा ने कहा है कि उनकी टीम दबाव को झेल नहीं पाई और मैच हार

Advertisement
हम दबाव नहीं झेल पाए : मुर्तजा
हम दबाव नहीं झेल पाए : मुर्तजा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 16, 2016 • 11:29 PM

कोलकाता, 16 मार्च | टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ग्रुप मैच में बुधवार को पाकिस्तान से हारने के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा ने कहा है कि उनकी टीम दबाव को झेल नहीं पाई और मैच हार गई। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पहले मैच में 55 रनों से करारी शिकस्त दी।

मुर्तजा ने कहा, "हम शुरू से ही मैच पर अपनी पकड़ नहीं बना पाए और जब उनके बल्लेबाज आक्रमण कर रहे थे तब हम दबाव का सामना नहीं कर पाए। हम अपना खेल नहीं खेल पाए।"

उन्होंने कहा, "टीम का नकारात्मक रवैया नहीं था लेकिन उनके बल्लेबाज पहले छह ओवर में जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे हम उन्हें रोक नहीं पाए। हम सकारत्मक थे लेकिन उनकी बल्लेबाजी के सामने टिक नहीं सके।"

मुर्तजा ने माना कि उन्होंने ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच को पढ़ने में गलती कर दी।

कप्तान ने कहा, "विकेट अच्छा था। अगर हम 160-170 तक उन्हें रोक लेते तो नतीजा कुछ और हो सकता था। पिच पर घास था और हमने सोचा कि गेंद थोड़ा रुक कर आएगी।" मुर्तजा ने माना की टीम को मस्ताफिजुर रहमान की कमी खली। उन्होंने कहा, "मस्ताफिजुर हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं हम चाहते थे कि वह इस मैच में खेलें लेकिन वह फिट नहीं हैं। हमें उम्मीद है कि वह अगला मैच खेलेंगे।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 16, 2016 • 11:29 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement