Advertisement

World Cup 2023: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे ये दो खिलाड़ी

PAK vs AUS मैच से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम के दो खिलाड़ी अनफिट हैं, जिस वजह से वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

Advertisement
World Cup 2023: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे ये दो खिलाड़ी
World Cup 2023: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे ये दो खिलाड़ी (Pakistan Cricket Team)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 19, 2023 • 05:11 PM

आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के साथ शुक्रवार (20 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है जिससे पहले पाकिस्तानी खेमे से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान के दो खिलाड़ी फखर जमान और आगा सलमान उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि वह फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 19, 2023 • 05:11 PM

खबरों के अनुसार फखर जमान के घुटने पर चोट लगी है जिस वजह से वह पाकिस्तान के अगले दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं अब उन्हें उपलब्ध होने के लिए लगभग एक हफ्ते का समय लगने वाला है। बात करें अगर आगा सलमान की तो उन्हें फीवर हुआ है जिस वजह से वह भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

Trending

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकता है। उनकी टीम में उसामा मीर की एंट्री हो सकती हैं जो कि एक स्पिन गेंदबाज़ (लेग ब्रेक) हैं। चेन्नई के मैदान पर स्पिनर गेंदबाज़ों को मदद मिलती है, ऐसे में पाकिस्तान यहां तीन स्पिनर के साथ भी मैदान पर उतर सकता है। गौरतलब है कि फिलहाल विश्व कप 2023 की पॉइंट्स टेबल पर पाकिस्तान की टीम अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में से दो जीतने के बाद चौथे पायदान पर बनी हुई हैं। ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया को हराकर टॉप चार में बने रहने की कोशिश करेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी यह मैच किसी भी हाल में जीतना चाहेगा।

Also Read: Live Score

पाकिस्तान वर्ल्ड कप स्क्वाड - अब्दुल्ला शफीक, बाबर आज़म (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, सऊफ शकील, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, हसन अली, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर

Advertisement

Advertisement