पाकिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ आज़म खान को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और वेस्टइंडीज-यूएसए में अगले हफ्ते होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुना गया है लेकिन उनके चयन से कुछ लोग काफी नाखुश हैं क्योंकि लोगों का मानना है कि आज़म को प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि सिफारिश के आधार पर चुना गया है और ऐसा ही कुछ एक जर्नलिस्ट ने भी कहा जिसे लेकर फखर ज़मान काफी नाराज हो गए।
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के तीसरे टी-20 मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई और इस दौरान, पाकिस्तान के एक पत्रकार ने फखर ज़मान से आजम खान के सेलेक्शन पर सवाल पूछा। इस जर्नलिस्ट ने आजम खान की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें पक्षपातपूर्ण सिफारिश के आधार पर टीम में चुना गया है। इस जर्नलिस्ट के इस सवाल से फखर जमान नाराज हो गए और उन्होंने इस जर्नलिस्ट की सरेआम क्लास लगा दी।
फखर ने जवाब दिया, अ'गर ये टीम आप बनाओगे तो आप उसे बाहर रख सकते हो लेकिन बाबर आज़म और टीम मैनेजमेंट ने उसे उसकी काबिलियत देखकर टीम में चुना है। आजम को किसी सिफारिश के चलते नहीं बल्कि उनके सीपीएल प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है। आप ने जो सिफारिश शब्द का प्रयोग किया वो आपको नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आप एक खिलाड़ी की भी बेज्जती कर रहे हो और आगे से आप जब भी आएं तो आपको रिसर्च करके आनी चाहिए।'
A journalist called Azam Khan "parchi" and Fakhar Zaman got angry
— Farid Khan (@_FaridKhan) May 26, 2024
What a response by Fakhar. Dil jeet lia, Fouji #tapmad #HojaoADFree #ENGvPAK #PAKvsENG pic.twitter.com/1LsqbpcZF4