आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले का इंतज़ार पूरी दुनिया बड़ी बेसब्री के साथ कर रही है लेकिन इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स हमेशा की तरह अपने मशहूर ऐड 'मौका मौका' के साथ वापस आ गया है।
इस ऐड को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और इस ऐड को देखने के बाद भारतीय फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भी पाकिस्तान में होलसेल रेट पर टीवी फूटने वाले हैं। इस मज़ेदार में इस बार नया तड़का लगाने की कोशिश की गई है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
इस नए ऐड में भी उसी पुराने पाकिस्तानी फैन को देखा जा सकता है जो इस बार दुबई के एक मॉल में टीवी खरीदने के लिए जाता है ताकि वो टीवी पर पाकिस्तान और भारत का मैच देख सके और पाकिस्तान की जीत का जश्न मना सके। पाकिस्तानी फैन की ये बात सुनकर टीवी शोरूम वाला उसे एक की बजाए दो टीवी दे देता है और कहता है कि 'Buy One Break One Free' यानि मैच के बाद उसे टीवी तोड़ने के काम आएगा।
Naya #MaukaMauka, naya offer - #Buy1Break1Free!
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 13, 2021
Are you ready to #LiveTheGame in #INDvPAK?
ICC Men's #T20WorldCup 2021 | Oct 24 | Broadcast starts: 7 PM, Match starts: 7:30 PM | Star Sports & Disney+Hotstar pic.twitter.com/MNsOql9cjO