शुभमन गिल इस समय गर्दन की चोट से जझ रहे हैं औऱ उनकी वापसी की तारीख के बारे में बताना फिलहाल काफी मुश्किल है। उनके फैंस फिलहाल यही जानना चाहते हैं कि क्या वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं। हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गिल के एक फैन को नीतिश राणा से उनकी हेल्थ के बारे में सवाल पूछते हुए देखा जा सकता है।
इस वायरल वीडियो में गिल का फैन राणा से पूछता है कि अब उनकी तबीयत कैसी है? तो राणा कहते हैं कि गिल उनके छोटे भाई की तरह है और उनकी तबीयत पहले से बेहतर है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खबर है कि टीम मैनेजमेंट ने अगले साल की शुरुआत में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ भारत की घरेलू व्हाइट-बॉल सीरीज़ को उनकी वापसी के लिए पहला सही समय मान लिया है। ये बदलाव पिछले कुछ दिनों में सिलेक्टर्स के पास पहुंची एक डिटेल्ड फिटनेस रिपोर्ट से आया है। उस अपडेट से ये कन्फर्म होता है कि गिल को उनके लक्षणों को कम करने के लिए पहले ही एक इंजेक्शन दिया जा चुका है और रिहैब शुरू होने से पहले उन्हें पूरी तरह से आराम करने की ज़रूरत होगी और उनका साउथ अफ्रीका वनडे और टी-20I से बाहर रहना तय है।
Nitish Rana said when a fan asked about Shubman Gill's health.
— GURMEET GILL (@GURmeetG9) November 27, 2025
"Bhai hai yaar mera chota wo"
Nitish Rana and Shubman Gill's brotherhood pic.twitter.com/u0XlXbN8XN