Fan asks Rajasthan Royals to pick Dawid Malan in IPL 2021 auction; RR has a witty reply (Image Source - Google)
यूएई में हुए आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा था और टीम तब अंकतालिका में सबसे नीचे 8वें पायदान पर रही थी।
पिछले महीनें जब आईपीएल 2021 से पहले खिलाड़ियों की रिटेनशन की बारी आई तो मैनेजमेंट ने टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को बाहर का रास्ता दिखा दिया और अब इस टीम की कमान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के हाथों में है।
इस बार 18 फरवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी में टीम की नजर कुछ अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने पर होगी। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के एक फैन ने ट्वीट करते हुए टीम से यह फरमान किया है कि नीलामी में राजस्थान को इंग्लैंड के विस्फोटक टी-20 ओपनर डेविड मलान को खरीदना चाहिए।
फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा,"मलान एक अच्छे ओपनर है और साथ ही जोस - द बॉस(जोस बटलर) के साथी भी है।"
-lg.jpg)