सुरक्षा घेरा तोड़कर रैना के पास पहुंचा ये फैन, घुटनों के बल बैठकर मांगा ऑटोग्राफ
मई 11, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): स्टेडियम में बैठकर लाइव मैच का आनंद लेते वक्त क्रिकेट फैंस के जेहन में अपने चहेते खिलाड़ी के साथ सेल्फी या ऑटोग्राफ लेने की इच्छा जाग उठती है। कई बार फैंस इतने बेचैन से हो
मई 11, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): स्टेडियम में बैठकर लाइव मैच का आनंद लेते वक्त क्रिकेट फैंस के जेहन में अपने चहेते खिलाड़ी के साथ सेल्फी या ऑटोग्राफ लेने की इच्छा जाग उठती है। कई बार फैंस इतने बेचैन से हो जाते हैं कि सिक्यूरिटी की आंखो में धूल झोंककर अपनी ये ख्वाहिश पूरी कर लेते हैं। जी हां, कानपुर के ग्रीन पार्क में गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ जब एक फैन सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देते हुए मैदान पर रैना के पैर छूने पहुंच गया।
दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान चौथे ओवर में एक फैन मैदान की तरफ तेजी से भागते हुए सीधे सुरेश रैना की तरफ पहुंच गया। फैन की दिवानगी उफान पर थी और उसने रैना के पैरों पर गिरकर ऑटोग्राफ मांगने लगा। इतना ही नहीं फैन तीन नंबर की जर्सी पहनी थी जिसपर रैना का नाम लिखा था। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
हालांकि जैसे ही सिक्योरिटी गार्ड्स की निगाह इस फैन पर पड़ी कि उन्होंने तुरन्त दौड़कर फैन को पकड़ लिया।
आपको बता दे इस चक्कर में फैन ने रैना से हाथ तो मिलाया लेकिन ऑटोग्राफ लेने की उसकी इच्छा अधुरी रह गई।
कानपुर पुलिस के एसएसपी आकाश कुल्हरी ने बताया कि मैदान में किसी फैन का इस तरह से घुस जाना सुरक्षा व्यवस्था में बहुत बड़ी चूक है। उन्होंने इसे गंभीर मामला करार दिया। इस मामले की जांच सर्किल अफसर कोलवाली कानुपर को दी गई है। फैन के खिलाफ शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।