फैन ने पार की सारी हदें, सिक्योरिटी तोड़कर छूए रोहित शर्मा के पैर
रोहित शर्मा की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के दौरान एक फैन को मैदान पर आकर रोहित शर्मा के पैर छूते हुए देखा गया।
Rohit Sharma fan: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले को टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज का शानदार आगाज किया है। इस मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने एक बार फिर से इस बात को साबित कर दिया कि रोहित शर्मा को फैंस कितना ज्यादा प्यार करते हैं। दरअसल, साउथ अफ्रीका की बैटिंग खत्म होते ही एक फैन सिक्योरिटी ब्रीच कर मैदान पर घुस जाता है और रोहित शर्मा के पैर छूने लगता है। रोहित शर्मा का रिएक्शन भी इस दौरान देखने लायक होता है।
जैसे ही रोहित शर्मा का फैन उनके पैर पर गिरता है वैसे ही रोहित शर्मा उसकी पीठ पर अपना हाथ रखकर उसका अभिवादन करते हैं। साथ ही हिटमैन इस फैन के साथ सेल्फी भी लेते हैं। रिपोर्टस की मानें तो रोहित शर्मा का ये फैन मैदान में काम करने वाला ही कोई कर्मचारी थी। इस फैन की इस हरकत के बाद उसपर बैन भी लग सकता है।
Trending
बता दें कि मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने अपने सभी फैंस से मुलाकात की। रोहित शर्मा को दर्शक दीर्घा के पास जाकर फैंस का शुक्रिया करते, उनके साथ सेल्फी और उन्हें ऑटोग्राफ देते हुए देखा गया। रोहित शर्मा के इस गेस्चर की सोशल मीडिया पर फैंस जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इसका वीडियो BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया है।
मैच की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और महज़ 9 रन के स्कोर पर उनके 5 प्लेयर्स आउट हो गए। वेन पार्नेल, एडम मार्करम और फिर केशव महाराज ने टीम को 100 के पार पहुंचाने में मदद की। केशव महाराज ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 41 रन बनाए । अर्शदीप ने 3 और दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए।
Just a little something for the fans here in Thiruvananthapuram, courtesy Captain @ImRo45!#TeamIndia | #INDvSA pic.twitter.com/K1dAWzqdA9
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस, टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ दिग्गज
रनचेज के दौरान टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट जल्दी गंवा दिया। जिसके बाद केएल राहुल 51 और सूर्यकुमार 50 रन बनाकर नॉटआउट रहे और टीम को 16.4 ओवर में जीत दिला दी। दूसरा टी-20 मुकाबला 2 अक्टूबर को खेला जाएगा।