टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप डी में खेले गए सातवें मुकाबले में नीदरलैंड ने डलास के ग्रैंड पिएरे स्टेडियम में नेपाल को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में नीदरलैंड के गेंदबाजों ने तो शानदार प्रदर्शन किया ही साथ ही उनके बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। नेपाल और नेपाली फैंस के लिए ये मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा।
नेपाल को सबसे ज्यादा उम्मीदें उनके हार्ड हिटिंग बल्लेबाज़ दीपेंद्र सिंह ऐरी से थीं लेकिन वो इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और 6 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर बास डी लीडे का शिकार बने। बास डी लीडे की गेंद पर ऐरी के बल्ले का किनारा लगा और पहली स्लिप पर खड़े लोगान वैन बीक ने आसान सा कैच पकड़कर उनकी पारी पर अंत लगा दिया।
ऐरी के आउट होते ही नेपाली फैंस के चेहरों पर मातम पसर गया और जब कैमरामैन ने स्टैंड्स में फोकस किया तो एक फैन के तो आंसूं तक निकलते देखे गए। जाहिर है अपनी टीम के बल्लेबाजों को ऐसे घुटने टेकता देख कोई भी फैन इमोशनल हो जाएगा। इस घटना के वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
— Reeze-bubbly fan club (@ClubReeze21946) June 4, 2024