स्टार भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली की जबरदस्त लोकप्रियता एक बार फिर बुधवार, 14 जनवरी को देखने को मिली, जब राजकोट के खंडेरी स्थित निरंजन शाह स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया। मैच की दूसरी पारी के दौरान ये फैन सीधे विराट कोहली के पास पहुंच गया और उन्हें देखकर भावुक हो उठा।
कोहली ने भी बड़ी सहजता और गर्मजोशी के साथ उसे गले लगाकर उसका अभिवादन किया, जिसने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जब सुरक्षाकर्मी उस फैन को पकड़कर मैदान से बाहर ले जाने के लिए दौड़ते हैं, तो विराट कोहली ने हाथ के इशारे से उन्हें शांत रहने और नरमी बरतने को कहा। ये मानवीय और दिल छू लेने वाला पल कैमरों में कैद हो गया। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
मैदान के बाहर कोहली का ये अंदाज़ सबका दिल जीत गया, लेकिन बल्ले से वो इस मुकाबले में खास कमाल नहीं दिखा सके। विराट कोहली 29 गेंदों पर 23 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस्टियन क्लार्क का शिकार बने। क्लार्क ने आठ ओवरों में 56 रन देकर तीन विकेट झटके। कोहली ने अपनी पारी में दो चौके लगाए, लेकिन एक तेज़ गेंद को संभालने में चूक गए और क्लीन बोल्ड हो गए। ये पिछले पांच वनडे मुकाबलों में पहली बार था जब कोहली अर्धशतक से पहले पवेलियन लौटे।
fan rushed onto the field in Rajkot to meet Virat Kohli
— Cricket Hindustan (@goldensports98) January 15, 2026
Security stepped in instantly and escorted him out.
A moment that shocked the crowd — and took over social media. #VIRATKHOLI #INDvsNZ #kLRAHUL #u19asiacup pic.twitter.com/d84O7j6SzJ