BBL2021-22: एलिडेल स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच बिग बैश लीग का प्लेऑफ मैच खेला जा रहा है। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स से सीजन के टाइटल के लिए भिडेगी।
एलिडेल स्ट्राइकर्स और सिडनी के बीच खेले जा रहे मैच में सिडनी की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद एडिलेड की टीम ने 167 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। एडिलेड की पारी के दौरान एक शानदार कैच देखने को मिली, लेकिन ये कैच किसी फील्डर ने नहीं बल्कि मैच को एन्जॉय करने आए दर्शन ने पकड़ा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल ये घटना एडिलेड स्ट्राइकर्स की पारी के लास्ट ओवर में देखने को मिला। ये ओवर सिडनी सिक्सर्स के लिए बेन ड्वारशुइस करने आए थे। बेन की इस ओवर की दूसरी बॉल पर मैट रेंशॉ ने जोरदार शॉट खेल दिया, जो कि सीधा स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच जा पहुंचा। लेकिन इस दौरान उन्हीं दर्शकों में से एक ने रेंशॉ का शानदार कैच लपक लिया। मजे की बात ये है कि उस दर्शक ने ये कैच सिर्फ एक हाथ से लपका था और उसके दूसरे हाथ में मोबाइल फोन था।
Not many crowd catch opportunities on the second tier... and even less taken one-handed with the in the other mitt! @KFCAustralia | #BBL11 pic.twitter.com/JDqrXiEzcd
— KFC Big Bash League (@BBL) January 26, 2022