सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आयरलैंड के खिलाफ रविवार (26 जून) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले से भारतीय टीम में वापसी की। सूर्यकुमार फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2022 से मैदान पर वापसी की, लेकिन 8 मैच खेलने के बाद वह दोबारा चोटिल होकर बाहर हो गए। इसके चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेल पाए।
चार महीने बाद भारतीय टीम के लिए खेलने उतरे सूर्यकुमार की वापसी अच्छी नहीं रही और वह 0 के स्कोर पर आउट हो गए। क्रेग यंग ने पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार को एलबीडबल्यू आउट कर दिया। सूर्यकुमार ने डीआरएस लिया, लेकिन रिप्ले में भी वह आउट पाए गए।
सूर्यकुमार के आउट होने के बाद ब्रॉडकास्टर ने हाथ में पोस्टर लिए एक फैन को दिखाया। उस पोस्टर में लिथा था। “मुंबई से डबलिन तक बस सूर्यकुमार को खेलते हुए देखने के लिए।” (नोट: मुंबई से डबलिन की दूरी 7598 किलोमीटर दूर है।)