Advertisement

WATCH: धोनी के आउट होते ही फैनगर्ल का गुस्सा वायरल, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स

जैसे ही धोनी आउट हुए, स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। लेकिन इस दौरान कैमरे ने एक युवा फैनगर्ल के चेहरे पर ठहरकर सबका ध्यान खींचा। यह फैनगर्ल धोनी के आउट होने से इतनी नाराज हुई कि उनकी प्रतिक्रिया..

Advertisement
WATCH: धोनी के आउट होते ही फैनगर्ल का गुस्सा वायरल, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स
WATCH: धोनी के आउट होते ही फैनगर्ल का गुस्सा वायरल, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Mar 31, 2025 • 06:32 PM

आईपीएल 2025 के एक हाई-वोल्टेज मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक अंदाज में हराया, लेकिन इस मैच का सबसे चर्चित लम्हा एमएस धोनी का आउट होना रहा। धोनी के विकेट गिरते ही चेपॉक ही नहीं, बल्कि सारे सीएसके फैंस की उम्मीदें टूट गईं। खासतौर पर एक फैनगर्ल की नाराजगी कैमरे में कैद हो गई, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी।

Ankit Rana
By Ankit Rana
March 31, 2025 • 06:32 PM

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई को आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर एमएस धोनी मौजूद थे, जो इस तरह के दबाव में कई बार टीम को जीत दिला चुके हैं। पूरे स्टेडियम की निगाहें इस दिग्गज बल्लेबाज पर टिकी थीं। संदीप शर्मा की पहली ही गेंद पर धोनी ने एक जोरदार शॉट लगाया, जो बाउंड्री के पार जाता दिखा, लेकिन वहां खड़े शिमरोन हेटमायर ने डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया।

Also Read

जैसे ही धोनी आउट हुए, स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। लेकिन इस दौरान कैमरे ने एक युवा फैनगर्ल के चेहरे पर ठहरकर सबका ध्यान खींचा। यह फैनगर्ल धोनी के आउट होने से इतनी नाराज हुई कि उनकी प्रतिक्रिया देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो में देखा गया कि वो गुस्से में अपने हाथ हिला रही थीं और उनकी निराशा साफ झलक रही थी। हालांकि, उन्होंने धोनी को कुछ कहा नहीं, लेकिन उनके एक्सप्रेशंस ने हर सीएसके फैन की भावना को बयां कर दिया।

जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, 'आईपीएल 2025 का नया मीम मोमेंट' बन गया। कई मीम पेजों ने इसे अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया। अब चेन्नई सुपर किंग्स को अगले मुकाबले में जीत के साथ वापसी करनी होगी। आईपीएल 2025 में अब देखना होगा कि क्या धोनी अपनी टीम को एक और जीत दिला पाते हैं या नहीं।

Advertisement

Advertisement