वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की इस हार के साथ ही एक बार फिर से करोड़ों दिलों का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। भारत की इस हार के बाद एकतरफ भारतीय फैंस मायूसी में डूब गए हैं तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम और फैंस जश्न मना रहे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन चर्चा में आ गई हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत की हार के बाद फैंस काफी बौखलाए हुए हैं और इसी कारण कुछ फैंस ने ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन को सोशल मीडिया पर गालियां देना शुरू कर दिया। मैक्सवेल ने ही फाइनल में विनिंग रन लगाकर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताया जिसके बाद उनकी भारतीय मूल की पत्नी विनी रमन को भारतीय फैंस ने उल्टा-सीधा कहना शुरू कर दिया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब विनी ने खुद सोशल मीडिया के ज़रिए अपना दुख साझा किया।
ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद इंस्टाग्राम के ज़रिए विनी ने एक तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने ट्रोलर्स द्वारा नफरत भरे मैसेज की बात की। उन्होंने लिखा, “सभी नफरत भरे और बेकार मैसेज को संकेत दें। अच्छे से रहिए। यकीन नहीं हो रहा कि ये कहना पड़ रहा है लेकिन आप भारतीय हो सकते हैं और उस देश को सपोर्ट कर सकते हैं जहां बड़े हुए हैं और ज़्यादा ज़रूरी ये है कि उस टीम को जिसमें आपके पति और बच्चे के पिता खेलते हैं। शांत रहिए और अपने इस गुस्से को दुनिया के जरूरी मुद्दों की तरफ मोड़िए।"
Instagram post of Glenn Maxwell's wife, Vini Raman. pic.twitter.com/1QAzwdndKk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 20, 2023